क्यूबा में नए नेताओं का चुनाव 11 मार्च को
हवाना, 7 जनवरी (आईएएनएस)| क्यूबा में अगले प्रांतीय और राष्ट्रीय जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए 11 मार्च को चुनाव होंगे। क्यूबा सरकार ने शनिवार को यह घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय जनप्रतिनिधियों को क्यूबा के अगले राष्ट्रपति और राउल कास्त्रो का उत्तराधिकारी चुनने के लिए वोट डालना होगा। कास्त्रो अप्रैल में अपना पद छोड़ देंगे।
क्यूबा के आठ लाख से अधिक लोग अपने प्रांतीय और राष्ट्रीय सदन के सदस्यों को चुनने केलिए मतदान के योग्य होंगे।
क्यूबा में मार्च में हाने वाले चुनाव से पहले हाल ही में गठित नगरपालिका सदन 21 जनवरी को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सदनों के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करने के उद्देश्य से एक असाधारण सत्र आयोजित करेगी।
एक बार जब राष्ट्रीय सदन के लगभग 600 सदस्य चुन लिए जाएंगे, तब वह नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए 19 अप्रैल को एकत्र होंगे। वर्तमान में इस पद पर कास्त्रो बने हुए हैं।
कास्त्रो ने हाल में कहा, जब नए राष्ट्रीय सदन का गठन हो जाएगा, तब मैं सरकार और देश के नेता के रूप में अपने दूसरे और अंतिम कार्यकाल को विराम दे दूंगा और क्यूबा के पास एक नया राष्ट्रपति होगा।