मोदी आंतरिक सुरक्षा को महत्व देने वाले पहले प्रधानमंत्री : शिवराज
ग्वालियर, 7 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा को विशेष महत्व देते हैं।
शिवराज ने रविवार को महाराजपुरा के एयर बेस पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के बाद संवाददाताओं से कहा, पहले प्रदेशों व केंद्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के सम्मेलन दिल्ली में हुआ करते थे और प्रधानमंत्री उद्घाटन कर चला जाता था।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने इन सम्मेलनों को दिल्ली से बाहर आयोजित किया, इस बार सम्मेलन सीमा सुरक्षा बल के केंद्र टेकनपुर में हो रहा है, प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में दो दिनों तक उपस्थित रहेंगे। उनके लिए देश की आंतरिक सुरक्षा का विशेष महत्व है।
टेकनपुर में शनिवार से तीन दिवसीय प्रदेशों व केंद्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव गौवा शनिवार को ही टेकनपुर पहुंच गए थे। सम्मेलन में 205 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से ग्वालियर के महाराजपुरा एयर बेस पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से टेकनपुर के लिए रवाना हो गए।