छग : नक्सलियों ने छिंदगुर के सरपंच की जान ली
रायपुर/जगदलपुर, 6 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने फिर से हिंसक वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार की रात नक्सलियों ने कोलेंग क्षेत्र के छिंदगुर के सरपंच पंडरू की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
हत्या की पुष्टि करते हुए एएसपी लखन पटले ने कहा कि घटनास्थल की ओर पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात 10-15 हथियार बंद नक्सलियों ने ग्राम छिंदगुर में धावा बोल दिया। नक्सलियों ने सरपंच पंडरू को घर से बाहर निकाला और जंगल की ओर गए। शनिवार सुबह मुख्य मार्ग पर उसका शव बरामद हुआ।
एएसपी ने बताया कि नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे छोड़े हैं, जिसमें सरपंच पर पुलिस का सहयोगी होने का आरोप लगाया गया है।
इलाके में काफी समय से नक्सलियों की ओर से बैठकें लिए जाने की खबरें आ रही थीं। इलाके के कुछ ग्रामीणों की भी नक्सलियों की ओर से पिटाई की खबरें आ रही थीं। हालांकि इन मामलों की थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।