आईएसएल-4 : दिल्ली के सामने चेन्नई की चुनौती
चेन्नई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली डायनामोज को सामने शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में चेन्नयन एफसी जैसी मजबूत टीम की चुनौती। दोनों टीमें रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। डायनामोज की टीम लगातार छह हार के बाद जीत की फिराक में उतावली है।
इस मैच में दिल्ली की कोशिश लीग के बीच में अपने सफर को खत्म करने से बचाने की होगी।
डायनामोज ने आईएसएल की शुरुआत अपने पहले मैच में एफसी पुणे सिटी के खिलाफ जीत हासिल करते हुए की थी, लेकिन इसके बाद टीम रास्ते से भटक गई।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में डायनामोज के कोच मिग्युएल पुर्तगाल ने कहा, मेरा मानना है कि हम काफी शानदार खेल रहे हैं। बस दो जगह हमारी टीम में कमी है- डिफेंस और अटैक। हमने कई बेकार गोल खाए हैं। हमारी डिफेंडिंग टीम कई बार विफल रही है।
डायनामोज के कोच ने कहा कि उनके स्टार खिलाड़ी कालू उचे रविवार के मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, वह शुरुआत करने के लिए फिट नहीं हैं। वह अभी भी फिट नहीं हैं। हम उन्हें कुछ समय दे सकते हैं, लेकिन वह अंतिम एकादश में नहीं होंगे।
मेहमान टीम के पास अपने मिडफील्डर क्लाउडियो माथियास मिराबाजे की सेवाएं नहीं होंगी। उन पर मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ पिछले मैच में सेहनाज सिंह से भिड़ंत के कारण चार मैचों का प्रतिबंध है।
कागज पर तो चेन्नयन टीम मजबूत है और मैच जीतने की प्रबल दावेदार भी। उसकी कोशिश तीन अंक लेकर एक बार फिर शीर्ष स्थान पर वापसी करने की होगी। हालांकि उनके पास कोच जॉन ग्रेगोरी की सेवाएं नहीं होंगी। ग्रेगोरी पर प्रतिबंध है। लेकिन टीम को डायनामोज के खिलाफ अपने अतीत पर नजर डालनी होगी। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले छह मैचों में डायनामोज की टीम पिछले चार बार जीत हासिल करने में सफल रही है।
टीम के सहायक कोच सयैद साबिर पाशा का मानना है कि अपने मुख्य कोच की गैरमौजूदगी उनके लिए दिक्कत नहीं बनेगी।
पाशा ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, दिल्ली की टीम हमारे लिए कड़ी परीक्षा होगी। हमने एक टीम के तौर पर अच्छा डिफेंड किया है। हम जानते हैं कि वह हमारे खिलाफ जीत के बारे में सोचते हुए आ रहे हैं और हमारे पास इसका जबाव है।
ग्रेगोरी की टीम को जीत उसे लीग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा देगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली डायनमोज को अगर जीत मिलती है तो वह अंकतालिका में निचले स्थान से ऊपर आ जाएगी।