खेल

फाइनल में पहुंचने की क्षमता रखता है ब्लास्टर्स : कोच

कोच्चि, 6 जनवरी (आईएएनएस)| केरला ब्लास्टर्स के नवनियुक्त कोच डेविड जेम्स का मानना है कि वह टीम के साथ अपने पहले सीजन के प्रदर्शन को फिर से दोहरा सकते हैं। जेम्स को विश्वास है कि ब्लास्टर्स में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के फाइनल में पहुंचने की क्षमता है।

इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर ने 2014 में एक साल माक्र्वी खिलाड़ी के रूप में केरला ब्लास्टर्स में बिताया था। वह टीम को फाइनल तक लेकर गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें खिताब से वंचित रहना पड़ा।

जेम्स एक बार फिर ब्लास्टर्स में लौटे हैं लेकिन कोच की भूमिका में। उन्हें रेने मेउलेंस्टीन के स्थान पर टीम का कोच बनाया गया है।

भले ही ब्लास्टर्स ने आठ मैचों में आठ अंक हासिल किए हों लेकिन जेम्स का मानना है कि वह आईएसएल में काफी आगे जा सकते हैं।

जेम्स के मार्गदर्शन में खेला गया पहला मैच ब्लास्टर्स का एफसी पुणे सिटी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहा। उन्होंने कहा, मैं ब्लास्टर्स का प्रशंसक हो सकता हूं, लेकिन में बेवकूफ नहीं हूं। अगर मुझे नहीं लगता कि यह टीम सक्षम है, तो मैं नहीं आता।

जेम्स ने कहा कि वह इस टीम के साथ इसलिए जुड़े हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यह टीम आईएसएल जीतने के काबिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close