गर्लफ्रेंड के सामने भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा ब्रेकअप
आजकल युवाओं में प्यार का खेल खूब देखने को मिलता है। प्रेम के रोग में हर लडक़ा पड़ता है और लडक़ी को इम्प्रेस करने की जुगाड़ में लगा रहता है। लडक़ी की पसंद और नपसंद को ध्यान में रखकर वह हर काम करने को तैयार रहता है, लेकिन आपकों मालूम है क्या अगर आपकी प्रेमिका आपने से 5-6 साल छोटी है तो कुछ ऐसी आदतें है जो आपकों को उसके सामने नहीं करनी चाहिए। अगर किया तो ब्रेकअप तय हो जाता है।
प्रेमिका पर कभी भी अपना रौब न दिखाएं नहीं तो वह आपसे दूर जा सकती है। उसके साथ जिंदगी का मजा ले और उसकी शरारतों के साथ आपभी शरारतें करें। हालांकि गर्लफैं्रड के सामने ज्यादा गम्भीर होने की जरूरत नहीं है।
इस दौरान आपकी प्रेमिका आपने से छोटी हो तो उसकी हरकतें आपको बचपन वाली लग सकती है लेकिन आप उससे अपना लगाव रखे यानी उसके साथ रोमांटिक लाइफ को जारी रखना चाहिए। उसकी हर आदत को आप अपनी खुशियों में शामिल करे और समझें। गर्लफैं्रड को समझने की कोशिश करे और उसे नासमझ होने का एहसास कराने से बचना चाहिए।
गर्लफैं्रड की तुलना में आप ज्यादा मेच्योर है, इस वजह से हर चीज सोच-समझकर करनी चाहिए। इतना ही नहीं इंटीमेसी पर भी उसे रोके नहीं। उसके प्यार को समझने की कोशिश करे। सेक्स के बारे में बेवजह का ज्ञान न झाड़ें।
प्रेमी को कभी भी प्रेमिका के सामने अपनी शोहरत, दौलत और सूरत का रूतबा नहीं दिखाना चाहिए। हालांकि देखा जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका में मदभेद उम्र का फासला को लेकर हो जाता है।
कभी किसी और से पहले प्यार हुआ तो आप अपनी प्रेमिका को जरूर बता दें। पुराना रिलेशनशिप को कभी भी छुपाना नहीं चाहिए और सच को बता देने में समझदारी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो गर्लफैं्रड का दिल टूट सकता है और आप पर से विश्वास उठ सकता है।
गर्लफ्रैंड अगर आपसे 7-8 साल छोटी है तो इंटीमेट होने को लेकर जल्दीबाजी न करें और जोर-जबरदस्ती करने से परहेज करे। प्रेमी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए वह किसी तरह की सिमायें न लांघे।