‘ब्राइट’ के सीक्वल पर विल स्मिथ के साथ काम जारी
लॉस एंजेलिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी इंटरनेट एंटरटेनमेंट कंपनी नेटफ्लिक्स विल स्मिथ और जोएल एजर्टन अभिनीत फैंटेसी फिल्म ‘ब्राइट’ का सीक्वल बना रही है। नेटफ्लिक्स के मुताबिक, डेविड एयर जिन्होंने ‘ब्राइट’ का निर्देशन किया था, वे इसके सीक्वेल को लिखेंगे और उसका निर्देशन करेंगे।
उम्मीद है कि स्मिथ और एजर्टन इस फिल्म में क्रमश: एलएपीडी (लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग)अधिकारी तथा ऑर्क (मनुष्य जैसा एक फंतासी चरित्र, जो काफी वीभत्स दिखता है) के रूप में वापसी करेंगे। हालांकि, मूल फिल्म के पटकथा निर्देशक मैक्स लैंडिस इस फिल्म में नहीं होंगे।
‘ब्राइट’ जब 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी तो इसे मिलीजुली समीक्षा मिली थी। एयर ने एक आधुनिक युग की संवेदनाओं के साथ एक कहानी बुनी, जिसमें फंतासी पैदा करने के लिए मिथकीय चरित्रों को जोड़ दिया, हालांकि फिल्म वास्तविक दुनिया के मुद्दों को ही संबोधित करती है।
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए स्मिथ, एजर्टन, नूमी रापेस और एयर भारत आएंगे।
जब आईएएनएस ने ‘ब्राइट’ के सीक्वेल के बारे में पूछा तो एयर ने कहा कि वे इसकी तैयारियों में जुटे हैं।
निर्देशक ने कहा, इस फिल्म को बनाना मेरे कैरियर का सबसे बढ़िया अनुभव था और अगर दर्शक इसका सीक्वेल देखना चाहते हैं। तो मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा।