बिहार में करंट से 3 लड़कियों सहित 4 बच्चों की मौत
सहरसा, 4 जनवरी (अईएएनएस)। बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में तीन लड़कियों समेत चार बच्चों की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई।
पुलिस के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के डी़ बी़ रोड निवासी संतोष जायसवाल का नौ वर्षीय पुत्र चिराग सोमवार की शाम से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तब परिजनों ने इसकी सूचना सदर थाना में दी थी। पुलिस भी बच्चे का पता नहीं लगा सकी।
इसी बीच, गुरुवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि चिराग का शव रेलवे पटरी के समीप एक गड्ढे में पड़ा है। आनन-फानन में चिराग की दो बहनें निधि (11) और मुस्कान (12) अपनी एक अन्य सहेली कोमल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गड्ढे में जमा पानी से शव निकालने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान तीनों लड़कियां वहां गड्ढे में गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गईं और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी।
सहरसा सदर थाना के प्रभारी आऱ क़े सिंह ने बताया कि सभी शवों को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम किया। इस बीच पुलिस पर पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। इस बीच कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। लोगों का कहना था कि अगर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाए जाने के बाद लोग शांत हुए।