अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

जोहान्सबर्ग, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक ट्रेन वाहन से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। ट्रेन पोर्ट एलीजबेथ तटीय शहर से जोहान्सबर्ग जा रही थी, जहां यह घटना घटी।

बीबीसी की खबरों के मुताबिक, वीडियो फुटेज में पलटे हुए ट्रक और कार के समीप कम से कम एक डिब्बे में आग लगती हुई दिखाई दे रही है। डिब्बे से बाहर निकले यात्री अपने सामान के साथ सड़क किनारे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक यात्री ने स्थानीय मीडिया को बताया, क्रॉसिंग पर ब्रेक लगाने में विफल रहने के बाद यह टक्कर हुई। घटना फ्री स्टेट प्रांत के क्रूनस्ताद शहर के समीप घटी।

यात्री सीपाती मोलस्टेन ने निजी स्वामित्व वाली समाचार साइट ईसीएनए को बताया कि ट्रक के चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मोलस्टेन ने कहा, मुझे काफी चोट लगी थी। मैं दरवाजे से कूदने के लिए देख रहा था लेकिन सभी दरवाजे बंद थे। तब सभी ने धुआं, धुआं और धुआं देखा।

आपात सहायता समूह नेटकेयर911 ने कहा कि वह क्रूनस्ताद के इलाके में दूसरी आपात सेवाओं के साथ दुर्घटना पर उपस्थित हैं। क्रूनस्ताद जोहान्सबर्ग के दक्षिणपश्चिम में 180 किलोमीटर दूर स्थित है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close