खेल

मोहन बागान में आत्मविश्वास को वापस लाने की जरूरत : कोच शंकरलाल

कोलकाता, 4 जनवरी (आईएएनएस)| फुटबाल क्लब मोहन बागान के मुख्य कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने गुरुवार को क्लब के खिलाड़ियों से अपने आत्मविश्वास को फिर से जगाने आई-लीग के बाकी के मैचों में जोरदार वापसी का आग्रह किया। क्लब का मुख्य कोच बनने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए शंकरलाल ने कहा कि इसी आत्मविश्वास के साथ क्लब आई-लीग के बाकी बचे मैचों में मजबूत वापसी कर पाएगा।

संजोय सेन के कोच पद से हटने के बाद सहायक कोच शंकरलाल को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

संवाददाताओं से शंकरलाल ने कहा, खिलाड़ियों में फिर से आत्मविश्वास को वापस लाने की जरूरत है। मोहन बागान के लिए उसके समर्थकों के व्यापक आधार को देखते हुए कहा जा सकता है कि जब टीम एक के बाद हार हासिल करती है तो फिर तकनीक से अधिक खिलाड़ियों में में आत्मविश्वास को वापस लाने की जरूरत होती है।

टीम के प्रदर्शन से दबाव में होने के बारे में शंकरलाल ने कहा, मोहन बागान में होने के कारण आप हमेशा दबाव में रहते हैं। दबाव में आप निखरते हैं।

वर्तमान में आई-लीग की अंक तालिका में मोहन बागान चौथे स्थान पर है।

कोच शंकरलाल ने कहा कि टीम का लक्ष्य चैम्पियन बनना है, लेकिन टीम को एक समय पर एक मैच पर ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close