Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

जगद्गुरु कृपालु परिषत् ने 5 हजार छात्र-छात्राओं में बांटी गर्म जैकेट्स

वृंदावन (मथुरा) । शीतलहर और जाड़े की ठिठुरन को देखते हुए जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) की ओर से लगभग पांच हजार स्कूली छात्र-छात्राओं में गर्म वस्त्र बांटे गए। गुरुवार को श्रीधाम वृंदावन के प्रेम मंदिर में आयोजित भव्‍य कार्यक्रम में बच्चों में भोजन की एक-एक थाली और मिठाई भी वितरित की गई। उपहार स्‍वरूप इन दैनिक उपयोग की वस्‍तुएं पाकर बच्‍चों के चेहरे खुशी से खिल गए।

    जेकेपी की तीनों अध्यक्ष विशाखा त्रिपाठीश्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी ने वृंदावन  के ग्रामीण बच्चों में गर्म जैकेट्स वितरित किए। इस अवसर पर बच्चों ने जगद्गुरु कृपालु महाराज और उनकी तीनों बेटियों को उनके दिए उपहारों के लिए बहुत–बहुत धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि जेकेपी समय-समय पर ग्रामीण बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उनमें उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया करता है। जेकेपी का उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में रह रहे बच्चों को शिक्षा उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ अन्य दैनिक जरूरतें  पूरी करना भी हैंताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close