शेयर बाजारों में मिलाजुला कारोबार, सेंसेक्स 19 अंक नीचे
मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार दर्ज किया गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 18.88 अंकों की गिरावट के साथ 33,793.38 पर और निफ्टी 1.00 अंकों की मामूली तेजी के साथ 10,443.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.35 अंकों की तेजी के साथ 33,929.61 पर खुला और 18.88 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 33,793.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,998.37 के ऊपरी और 33,765.43 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। अडानी पोर्ट्स (2.78 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (2.17 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.88 फीसदी), यस बैंक (1.33 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – डॉ. रेड्डी (2.97 फीसदी), विप्रो (2.73 फीसदी), ओएनजीसी (1.65 फीसदी), बजाज ऑटो (1.42 फीसदी) और मारुति (1.35 फीसदी)।
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 93.85 अंकों की तेजी के साथ 17,819.32 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 187.22 अंकों की गिरावट के साथ 19,345.46 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 40.45 अंकों की तेजी के साथ 10,482.65 पर खुला और 1.00 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 10,443.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,503.60 के ऊपरी और 10,429.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (1.49 फीसदी), धातु (1.35 फीसदी), औद्योगिकी (1.02 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.80 फीसदी) और रियल्टी (0.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे -वाहन (0.55 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी), तेल और गैस (0.26 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.20 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.20 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,889 शेयरों में तेजी और 1,004 में गिरावट रही, जबकि 110 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।