2017 में संघर्ष से 445000 अफगानी विस्थापित
काबुल, 3 जनवरी (आईएएनएस)| साल 2017 में संघर्ष व विद्रोह की वजह से 445,000 से ज्यादा अफगानी लोग विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयन से संबंधित कार्यालय (ओसीएचए) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक बयान में ओसीएचए ने कहा, अफगानिस्तान में संघर्ष की वजह से एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2017 तक कुल 445,335 लोग विस्थापित हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक बयान में कहा गया है कि आतंरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) की संख्या पूर्वी अफगानिस्तान क्षेत्र में 140,205 पहुंच गई है, जिसमें 123,538 नांगरहार प्रांत से हैं।
साल 2001 से सुरक्षा हालात के बदतर होने व संघर्ष की वजह से 10 लाख से ज्यादा अफगान लोग विस्थापित हुए हैं। लोगों को चल रहे विद्रोह की वजह से सुरक्षित स्थानों को पलायन करने को मजबूर होना पड़ा है।
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 के प्रथम नौ महीनों में संघर्ष से जुड़ीं घटनाओं में 2,640 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई और 5,370 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।