अन्तर्राष्ट्रीय
पेरू में बस दुर्घटना में 48 मरे
लीमा, 3 जनवरी (आईएएनएस)| पेरू में एक बस और ट्रैक्टर-ट्रेलर में भिड़ंत हो गई, जिससे 48 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
राजमार्ग से होकर गुजर रही बस ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकराने के बाद चट्टान से लुढ़कते हुए नीचे जा गिरी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दुर्घटना मंगलवार रात लीमा के उत्तर में पसामायो में पैन अमेरिकन हाईवे पर घटित हुई।
अधिकारी ने कहा, बस के अंदर 12 शव और हैं।
आपात सेवाओं ने जीवित बचे यात्रियों को सुरक्षित निकालने का और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी बस से मारे गए लोगों के शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया। बस सैन मार्टिन कंपनी की थी।
एक आपात सेवा अधिकारी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे बाकी शवों को बुधवार को निकाला जाएगा।
बस लीमा से होकर उत्तरी शहर हुआरा जा रही थी।