उप्र : एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
लखनऊ /शामली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जिले के जंधेड़ी गांव के जंगल में देर रात हुई मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग का एक लाख रुपये का इनामी शाबिर ढेर हो गया। कैराना कोतवाल भगवत सिंह और सिपाही अंकित भी घायल हुए हैं। अस्पताल में सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है।
ज्ञात हो कि एक लाख का इनामी जंधेड़ी गांव का निवासी बदमाश शाबिर रंगदारी, लूट और हत्या के मामले में बाराबंकी जेल में बंद था।
दस माह पूर्व वहां से पेशी पर ले जाते समय वह हिरासत से फरार हो गया। मंगलवार रात एसओजी व पुलिस को सूचना मिली कि शाबिर अपने गांव आ रहा है। देर रात कई थानों की पुलिस व एसओजी ने जंगल में घेराबंदी कर ली। इसी दौरान शाबिर वहां से गुजरा और पुलिस को देखकर फायर करने लगा। जवाबी फायरिंग में शाबिर ढेर हो गया।