खेल

एर्नेस्टो ने की मेसी, डेम्ब्ले की प्रशंसा

मेड्रिड, 2 जनवरी (आईएएनएस)| बार्सिलोना क्लब के मुख्य कोच एर्नेस्टो वालवेर्डे ने एक साक्षात्कार में क्लब से संबंधित कई बातों पर चर्चा की। इस चर्चा में जहां एक ओर एर्नेस्टो ने क्लब से नेमार के जाने को मुश्किल पल बताया, वहीं स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और ऑसमाने डेम्ब्ले की प्रशंसा भी की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले साल अगस्त में एर्नेस्टो क्लब के कोच बने थे। उनके जिम्मेदारी संभालने के बाद बार्सिलोना को रियल मेड्रिड से स्पेनिश सुपर कप में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, एर्नेस्टो ने कई चीजों में बदलाव किए।

एर्नेस्टो की टीम स्पेनिश लीग के नए सीजन में अविजित है और वह एटलेटिको मेड्रिड से नौ अंक और रियल मेड्रिड से 14 अंक आगे है।

पिछले साल नेमार रिकॉर्ड राशि में पेरिस सेंट जर्मेन में शामिल हुए थे। बार्सिलोना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी साक्षात्कार में इस बारे में कोच एर्नेस्टो ने कहा, नेमार का जाना क्लब के लिए सबसे मुश्किल पल था। हम इस बात को नहीं नकार सकते।

बोरूसिया डार्टमंड से बार्सिलोना में शामिल हुए डेम्ब्ले ने काफी हद तक नेमार की कमी को पूरा करने की कोशिश की है। कोच का कहना है कि 20 वर्षीय खिलाड़ी डेम्ब्ले को नेमार के स्थान पर टीम में शामिल नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, बार्सिलोना का हर खिलाड़ी अलग है। डेम्ब्ले भी अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले अलग हैं। वह विभिन्न पॉजीशन पर रहते हुए खेल सकते हैं और काफी तेज भी हैं। हमारी टीम बड़ी है।

मेसी ने बार्सिलोना के लिए इस सीजन में 15 गोल किए हैं। कोच एर्नेस्टो ने कहा, मेसी विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उनके साथ टीम का भविष्य अच्छा है। वह टीम और क्लब की ओर प्रतिबद्ध हैं।

बार्सिलोना इस साल का अपना पहला मैच गुरुवार को किंग्स कप में सेल्टा वीगो के खिलाफ खेलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close