कार्यक्रम में बदलाव से गोवा को हुई थोड़ी परेशानी : पिरिएरा
कोलकाता, 2 जनवरी (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब एफसी गोवा के सहायक कोच डेरिक पिरेइरा ने मंगलवार को कहा वह नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर चिंतित हैं। पुणे को यह मैच अब से तीन दिन बाद खेलना है। इससे पहले वो बुधवार को एटीके के खिलाफ उसके घर में भिड़ेगी।
एटीके और गोवा के बीच का यह मैच पहले 31 दिसंबर 2017 को होना था, लेकिन इसे तीन जनवरी के लिए टाल दिया गया। पिएरेरा की टीम को अब तीन दिन में घर से बाहर दो मैच खेलने होंगे।
इस व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उनसे जब पूछा गया कि क्या यह समस्या है तो उन्होंने कहा, हम 31 को खेलने को तैयार थे, लेकिन अचानक से हमारे मैच का समय बदल दिया गया। इसे लेकर हम थोड़ा चिंतित हैं। इसे नहीं इसके बाद होने वाले मैच को लकेर। हम इस मैच पर अभी तक ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। हमें दो अतिरिक्त दिन मिले हैं।
पुणे से 0-2 से मात खाने के बाद गोवा की कोशिश जीत की राह पर लौटने की होगी। उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। फेरान कोरोमिनास इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।