Uncategorized

8 फीसदी सरकारी बांड्स की जगह पर 7.75 फीसदी बांड्स लांच

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| सरकार ने मंगलवार को जीओआई (भारत सरकार) सेविंग्स बांड्स 2003, जिसमें आठ फीसदी ब्याज मिलता था, की जगह पर नए बांड्स लांच किए हैं, जिसमें 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। सोमवार को सरकार ने जीओआई सेविंग्स बांड्स, 2003 को दो जनवरी से बंद करने की घोषणा की थी।

आर्थिक मामलों के सचिव एस. सी. गर्ग ने मंगलवार को ट्वीट किया, आठ फीसदी सेविंग्स बांड्स योजना, जिसे आरबीआई बांड्स योजना के नाम से भी जाना जाता है, उसे बंद नहीं किया गया है, बल्कि उसे 7.75 फीसदी सेविंग्स बांड्स योजना से बदल दिया गया है।

इन बांड्स की अवधि छह साल होती है तथा न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये का किया जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है। इसमें छमाही आधार पर ब्याज प्राप्त करने का विकल्प है और ये केवल फिजिकल फार्म में ही उपलब्ध हैं तथा किसी स्टॉक एक्सचेंज पर ये सूचीबद्ध नहीं हैं तथा इनका कारोबार नहीं किया जा सकता है।

इन बांड्स पर मिलने वाले ब्याज पर मामूली कर लगता है। इसलिए ये बांड्स वरिष्ठ नागरिकों और पेंशन भोगियों के बीच तय आय के कारण काफी लोकप्रिय हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close