ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से बाहर हुईं मुगुरुजा
ब्रिस्बेन, 2 जनवरी (आईएएनएस)| पैर में ऐंठन की समस्या के कारण गार्बिने मुगुरुजा को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुगुरुजा ने चौथी बार इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। वह महिला एकल वर्ग में दूसरे दौर का मैच पूरा नहीं कर पाईं।
मुगुरुजा दूसरे दौर में सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिक के खिलाफ मैच खेल रही थीं और आखिरी सेट में 2-1 से आगे थीं, जब उन्हें पैर में ऐंठन की समस्या हुई। वह कोर्ट पर गिर गईं।
क्रुनिक के खिलाफ मुगुरुजा को 5-7, 7-6, 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से रोमानिया की सिमोना हालेप को अब आस्ट्रेलिया ओपन तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान से कोई नहीं हटा सकता।
मुगुरुजा ने एक बयान में कहा, कई बार मुझे ऐंठन की समस्या हुई है। इस मैच के दूसरे सेट में ही यह समस्या शुरू हो गई थी। पिछली बार मुझे आस्ट्रेलिया ओपन में ही ऐंठन की समस्या हुई थी। मुझे लगता है कि इस प्रकार के मौसम में ही मुझे ऐसा होता है। मुझे पता नहीं है, लेकिन मेरे लिए यह काफी अजीब बात है।