Main Slide

महापुरुषों के द्वारा बताई गयी जिंदगी की कुछ रोचक सच्चाई

BBC_Life_title_card_5730cd41dcbddएजेंसी/ कुछ बाते ऐसी होती है जो यदि हमारे दिल में जगह बना ले तो, हमारा जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल जाता है। दुनिया के कई देशो के महापुरुषों ने कुछ ऐसी बाते भी कही है जो हमारे नजरिये को बदलने में काफी कारगार सिद्ध होती है –

1. सच ये है कि आप नहीं जानते कल क्या होने वाला है? जिन्दगी एक पागलपंती है और कुछ भी निश्चित नहीं है। 
2. हम दिनों को याद नहीं रखते है हम केवल पलों को याद रखते है। 
3. बीते समय में मत डूबो भविष्य के सपने मत देखो अपने दिमाग को वर्तमान में जीने से लिए ध्यान में रखो।
4. जिन्दगी खुद को ढूढने जैसा नहीं है यह तो अपने आप को बनाना है।
5. जिन्दगी असल में उतनी जटिल नहीं है जितनी हम इसे बना देते है। 
6. जिन्दगी सपना है एक बुद्धिमान के लिए जबकि मूर्ख के लिए खेल और अमीर आदमी के कॉमेडी है, बुरी घटना एक गरीब के लिए। 
7. जीवन की सच्ची ख़ुशी हमारे जिन्दगी के उन छोटे छोटे पलों में कैद है जो सम्पूर्णता है।
8. आंखे खोलो और देखो क्या तुम संतुष्ट हो उस जिन्दगी से जिसे तुम जी रहे हो।
9. सब कुछ खोज लिया गया है सिवाय इसके कि जिया कैसे जाये।
10. मेरी जिन्दगी ही मेरा सन्देश है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close