Main Slide

तंदुरुस्ती के लिए 17 साल का यह शख्स नसों में भर रहा सांपों का जहर

नई दिल्ली। कैलिफोर्निया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक शख्स पिछले 30 सालों से सांपों का जहर अपनी नसों में इंजेक्ट कर रहा है। वह ऐसा खुद को फिट और जवान दिखने के लिए कर रहा है।

युवक का नाम स्टीव है है। स्टीव ने बताया कि जब वह 17 साल का था उसने पहली बार अपने शरीर में सांपों का जहर इंजेक्ट किया था। बाद में उसने यह डोज बढ़ा दी थी। स्टीव ने कहा कि ये दर्दनाक प्रक्रिया है हालांकि सांप को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। स्टीव पहले जहर को त्वचा पर रखते हैं और फिर सुई के जरिए शरीर में डालते हैं। हैरानी की बात ये है कि इतने सालों से सांपों का जहर ले रहे स्टीव अब तक तक जिंदा हैं।

एक टीवी शो में शामिल रहे डॉक्टर गेब्रिइल वेस्टन ने कहा कि इसे अजूबा ही कहा जाएगा कि जहरीले सांपों का जहर अपने शरीर में इंजेक्ट करने के बाद भी स्टीव को कुछ नहीं हुआ और वह स्वस्थ्य जिंदगी जी रहे हैं।

स्टीव ने बताया कि 6 साल की उम्र में उन्हें एक गेटर सांप ने काट लिया था लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। स्टीव ने बताया कि वे 10 साल की उम्र में पिता के साथ मियामी गए थे, जहां उन्होंने बिल हास्ट को देखा था। बिल हास्ट एक ऐसे शख्स थे, जो रेटलस्नेक और कोबरा जैसे जहरीले सांपों के जहर को इंजेक्ट करते थे।

बिल का मानना था कि जहर से बॉडी को फायदा होता है। बिल की मौत 100 साल की उम्र में हुई थी। बिल से ही मिलकर स्टीव इतना प्रभावित हो गए कि उन्होंने सांपों के बारे में अध्ययन करना शुरू कर दिया। स्टीव ने 17 साल की उम्र में कम मात्रा में सांप का जहर इंजेक्ट किया और इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इसकी डोज बढ़ाते चले गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close