खेल

बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर का केंद्रीय करार खत्म

ढाका, 1 जनवरी (आईएएनएस)| प्रथम श्रेणी मैच के दौरान एक प्रशंसक पर हमला करने को लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान का केंद्रीय करार खत्म कर दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक शब्बीर पर 20 लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है। अगले छह महीने तक शब्बीर घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सकेंगे।

बीसीबी के केंद्रीय करार में शब्बीर बी श्रेणी में आते थे। वह बांग्लादेश के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस तरह की सजा दी गई है।

सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शब्बीर के खिलाफ यह फैसला सुनाया।

शब्बीर ने ढाका मेट्रोपोलिस टीम के खिलाफ राजशाही डिविजंस नेशनल क्रिकेट लीग मुकाबले के दौरन एक प्रशंसक पर हमला किया था और साथ ही साथ मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार भी किया था।

शब्बीर ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close