कश्मीरी किशोर आत्मघाती हमलावर के ‘ब्रेनवॉश’ की दिखी मिसाल
श्रीनगर, 1 जनवरी (आईएएनएस)| कश्मीर में रविवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक नाबालिग आत्मघाती हमलावर को मार गिराया गया। इस हमलावर ने एक बिना तारीख वाले वीडियो में पूरे भारत के अंदर आतंकी घटनाओं की धमकी दी थी और पाकिस्तान के आतंकी मसूद अजहर की अध्यक्षता वाले जैश-ए-मोहम्मद संगठन के ‘जबरदस्त तरीके से फिर उठ खड़े होने’ की घोषणा की थी। ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो कश्मीर घाटी के एक घर में रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में यह झलकता है कि कैसे कश्मीरी किशोरों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है और उन्हें यह विश्वास दिलाया जा रहा है कि वे इस्लाम के दुश्मनों को अपना निशाना बना रहे हैं।
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ने सोमवार को आठ मिनट का एक ऑनलाइन वीडियो जारी किया जिसमें जम्मू एवं कश्मीर के पुलिसकर्मी का बेटा फरदीन खांदे कश्मीरी युवाओं और देश भर के मुसलमानों से ‘भारत के खिलाफ लड़ाई’ में शामिल होने का आग्रह कर रहा है।
तीन एके राइफलों, भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और संचार उपकरणों के बीच बैठा खांदे काफी शांत दिखाई दिया और उसने कहा कि ‘जब तक यह वीडियो रिलीज होगा तब तक मैं जन्नत का नया मेहमान बन जाऊंगा।’
रविवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में अर्धसैनिक शिविर पर 16 वर्षीय खांदे और उसके दो आत्मघाती हमलावर साथियों ने हमला किया था, जिसके बाद उसे मार गिराया गया। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच जवान शहीद हो गए थे। अन्य दोनों हमलावर भी मार गिराए गए।
खांदे ने वीडियो में कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि बेरोजगारी के कारण कश्मीरी युवा आतंकवाद की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन ‘तथ्य यह है कि असल में ऐसा कुछ नहीं है और यह प्रोपेगेंडा है।’
उसने कहा, काफिरों द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा और हमारी महिलाओं की इज्जत को पैदा खतरे ने जिहाद के महत्व को बढ़ा दिया है।
कश्मीरी लहजे वाली उर्दू में उसने कहा, मैंने और मेरे दोस्तों ने कुरान की आवाज को सुना और जिहाद के मैदान ए जंग में उतर गए। यह तब तक जारी रहेगा जब तक कश्मीर में अंतिम कब्जाधारी सैनिक रहेगा।
पुलिस के मुताबिक, खांदे दक्षिण कश्मीर के त्राल का निवासी था। त्राल बुरहान वानी का गृहनगर है। खांदे तीन महीने पहले ही आतंकियों के साथ उनके संगठन में शामिल हुआ था। उसके परजिनों ने 15 सितम्बर को उसके गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी।
वीडियो में उसने बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में भी बात की और साथ ही कहा कि सुरक्षा बलों पर जैश ने हमले किए हैं।
रिकार्डेड वीडियो में खांदे ने कहा, भारतीय सुरक्षा बलों और एजेंसियों के लगातार दावों के बावजूद, जैश-ए-मोहम्मद को घाटी से मिटाया नहीं जा सका। जैश इतना कमजोर नहीं है। जैश-ए-मोहम्मद को रोकना नामुमकिन है..हम दहाड़ रहे हैं।