रीवा : कार नहर में गिरी, 3 युवकों की मौत
रीवा, 1 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर रविवार देर रात नहर में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल का रीवा अस्पताल में इलाज जारी है। गोविंदगढ़ के थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने सोमवार को आईएएनएस से कहा कि गोविंदगढ़ में पिकनिक स्पॉट है, जहां विभिन्न स्थानों से लोग आते हैं। रीवा के दो लड़के अपने मित्रों के साथ नए साल की पार्टी मनाने वहां आए थे। वे जब लौट रहे थे, तभी उनकी अल्टो कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराती हुई नहर में जा गिरी।
सिंह के अनुसार, दोनों युवकों का शव रात को ही बरामद कर लिया गया था, जबकि एक का शव सोमवार सुबह मिला। मृतकों में दो रीवा और एक मिर्जापुर का निवासी है। इस हादसे में एक युवक घायल हुआ है, उसका रीवा के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने आशंका जताई कि कार चलाने वाला युवक नशे में रहा होगा या कार की रफ्तार तेज होने और पुल से पहले मोड़ होने के कारण उसे सड़क का ठीक से अंदाजा नहीं लगा होगा। नतीजतन कार रेलिंग से कई फुट तक टकराते हुए घिसटने के बाद नहर में गिरी है।