अन्तर्राष्ट्रीय

‘थाईलैंड में 27 दिसम्बर को हुई थी भारत व पाकिस्तान के एनएसए की बैठक’

इस्लामाबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजिल डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जर्नल (सेवानिवृत्त) नसीर खान जंजुआ के बीच 27 दिसम्बर को थाईलैंड में एक बैठक हुई थी। डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात की पुष्टि राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दैनिक से की है।

बैठक के दौरान, जंजुआ ने नियंत्रण रेखा पर नागरिकों को निशाना बनाने का और डोभाल ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया।

बैठक के बारे जानकारी हासिल करने वाले सूत्र ने डॉन को बताया, बैठक अच्छी रही। मिस्टर डोभाल की भाषा और स्वर दोस्ताना और सकरात्मक थे।

पाकिस्तानी अधिकारी के मुताबिक, बैठक का संदर्भ महत्वपूर्ण था क्योंकि यह बैठक इस्लामाबाद द्वारा मौत की सजा पाए कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को उनके परिवार के सदस्यों से मिलने देने के बाद हुई। हालांकि, इस मुलाकात के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान द्वारा जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के तरीके और उनके साथ किए गए व्यवहार को लेकर राजनयिक विवाद खड़ा हो गया।

दैनिक डॉन ने बताया है, लेकिन, दोनों बातों को साथ देखें, तो यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों पक्ष गुपचुप तरीके से खाइयों को पाटने के लिए कार्य कर रहे हैं।

डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष इस बैठक को गुप्त रखने के लिए सहमत हुए थे लेकिन भारतीय मीडिया में इसकी खबरें आने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस बातचीत के विवरण को साझा करना शुरू कर दिया।

पाकिस्तानी अधिकारियों का मानना है कि बैठक उपयोगी रही और यह राजनयिक स्तर पर कुछ पहल कराने में मदद कर सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close