आस्ट्रेलिया : नव वर्ष जश्न के दौरान पटाखों से भरी नाव में आग लगने से अफरातफरी
कैनबरा, 1 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया में एक समुद्र तट पर नव वर्ष की आतिशबाजी के लिए पटाखे ले जा रही एक नाव में आग लगने से दो लोग घायल हो गए। पटाखों में आग लगने से कई धमाके हुए जिससे अफरातफरी फैल गई और लोगों को सुरक्षित निकाल कर ले जाना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स में स्थित तेरीगाल समुद्र तट पर शो शुरू होने के कुछ मिनट बाद खराबी के कारण पटाखे अनियंत्रित रूप से जल गए और कुछ समुद्र तट की ओर भी गए।
तट पर मौजूद हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और पुलिस ने इलाके को सील कर दिया।
पटाखों से भरी जिस नाव में आग लगी, उससे दो पाइरोटेक्निशियन कूद गए। उन्हें मामूली चोट आई जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया।
प्रत्यक्षदर्शी अनूशे मुश्ताक ने ट्वीटर पर बताया, वहां पूरी तरह से अफरातफरी मची हुई थी। पटाखों से भरी नाव में आग लग गई और अनियंत्रित रूप से पाटाखें जलने लगे जिससे कई धमाके सुने गए। सौभाग्य से जैसे ही मैंने नाव में आग लगती देखी, मैं वहां से भाग गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि करीब 5000-6000 लोगों को तट से हटाया गया।
कार्यक्रम के आयोजक ‘इट्स टाइम फॉर तेरीगाल’ ने फेसबुक पर कहा कि उनका मानना है कि कनस्तर में विस्फोट होने की वजह से ‘बहुत सारे विस्फोट हुए।’
आयोजकों ने कहा कि जो प्रदर्शन 12 मिनट का होना चाहिए था ‘वह साढ़े चार घंटों तक चला।’
उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि यह एक निर्देशित घटना नहीं थी। वहां कई स्थानों पर पटाखें जले, इस समय इलका असुरक्षित है और हमने इसे खाली करा दिया है। लेकिन कुल मिलाकर कार्यक्रम का आयोजन काफी अच्छा हुआ।
सुरक्षा अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।