हिमाचल के मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की
शिमला, 1 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीने के पानी के जलाशयों को साफ करने के लिए एक स्वच्छता अभियान की राज्य की राजधानी से शुरुआत की। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ठाकुर ने कहा कि संजौली कस्बे में स्थित 90 लाख लीटर की क्षमता वाला पानी का टैंक राज्य का सबसे बड़ा टैंक है। संजौली से ही इस अभियान की शुरुआत की गई।
ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत उनकी सरकार पूर्ण स्वच्छता के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने सिंचाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिकता वाले पानी के टैंकों को साफ करने के लिए एक अभियान चलाने के निर्देश दिए और उन्हें प्रति वर्ष दो बार यह कार्य करने के लिए कहा।
इसके अलावा उन्होने अन्य पारंपरिक जल स्रोतों को भी नियमित रूप से साफ किए जाने के निर्देश दिए।
यह देखते हुए कि राज्य की कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण लोगों को पीने का पानी लाने के लिए लंबी दूरी तक यात्रा करनी पड़ती है, उन्होंने कहा, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हर रसोईघर और बाथरूम में पानी का नल होगा।
मुख्यमंत्री ने शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिचारकों के लिए टैक्सी के किराए घटाकर आधा करने की घोषणा की। अब नया किराया प्रति व्यक्ति दस रुपये होगा।
सिंचाई एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री महेंदर सिंह ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान 15 दिनों तक चलेगा।
शिक्षा मंत्री व शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले साल शिमला में पानी की एक टंकी से एक लड़के के शव को निकाला गया था। सरकार अब यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो।