उप्र : बाबा रामपाल के 22 अनुयायियों को हिरासत में लिया गया
लखनऊ , 1 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के लगभग दो दर्जन अनुयायियों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। इन पर आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, रामपाल के समर्थकों के पास से चार वाहन व भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद की गई है।
गौरतलब है कि सतलोक आश्रम हरियाणा के बरवाला में स्थित है, लेकिन यह लोग अलीगढ़ जलालपुर इलाके में पंपलेट व कई किताबें वितरित कर रहे थे। वहां से गुजर रहे भाजपा कार्यकर्ता अतुल राजाजी ने प्रचार सामग्री देख ली। इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया।
आरोप है कि प्रचार सामग्री में हिंदू धर्म व विभिन्न देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
अलीगढ़ के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक बाबा रामपाल के सभी 22 अनुयायियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।