मध्यप्रेदश में कोहरा छाने के आसार
भोपाल,1 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को सुबह से धूप खिली रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। राज्य में सोमवार की सुबह धूप खिली होने से ठंड का असर कम है लेकिन हवाओं ने ठिठुरन पैदा की है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोहरा छाने से जनजीवन पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य में ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभागों के कई जिलों में सामान्य से घना कोहरा छा सकता है।
राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री, इंदौर का 12 डिग्री, ग्वालियर का 6.2 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, इंदौर का 28.2 डिग्री, ग्वालियर का 24.7 डिग्री और जबलपुर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।