Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

फ्लोर टेस्ट में हरीश ने बाजी मारी

– कल सुप्रीम कोर्ट करेगा औपचारिक घोषणा
Harish Rawat CM Latest Picदेहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में दोपहर 12 बजे बहुमत परीक्षण पूरा हो गया। सबसे पहले बीजेपी के विधायक विधानसभा से बाहर आए। इसके बाद कांग्रेस के विधायक की विधानसभा के बाहर आ गए। बहुमत परीक्षण के बाद विधानसभा से बाहर आए बीजपी नेताओं के हाव भाव ने ये जाहिर कर दिया कि वह यह बाजी हार गए हैं। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेहद खुशी के साथ विधानसभा से बाहर निकले और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया।
सूत्रों के मुताबिक, हरीश रावत के पक्ष में 34 वोट पड़े और 28 वोट विपक्ष में पडे़ हैं। इसके बाद अब हरीश रावत का पलड़ा भारी हो गया है। इससे पहले सुबह 11 बजे विधानसभा में बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान दो घंटे तक राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा रहा। उधर, मायावती ने कहा है कि बहुमत परीक्षण में बसपा के दोनों विधायक कांग्रेस का साथ देगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड विधानसभा मे फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। हालांकि, किसी भी नेता ने विधानसभा की कार्यवाही केे बारे में तो कुछ नहीं कहा पर कांग्रेसी नेताओं के हावभाव से लग रहा हैै कि कांग्रेस ये फ्लोर टेस्ट जीत गई है। औपचारिक रूप से बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
हरीश रावत ने विधानसभा से निकलने के बाद मीडिया से कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कराई गई वोटिंग है और सुप्रीम कोर्ट ही इसका संज्ञान लेते हुुए नतीजों की घोषणा करेगी। हरीश रावत ने कहा कि वो कल के दिन का बेेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो विधानसभा की कार्यवाही के बारे में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि ये मामला न्यायालय के अधीन है।
पीडीएफ विधायक दुर्गा पाल ने बताया कि उनकी पार्टी का वोट हरीश रावत की सरकार को मिला है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है। यशपाल आर्य ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि रेखा आर्य किस वजह से बीजेपी की तरफ गई, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेंगे।
गौरतलब हैै कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले में सुनवाई करते हुए 6 मई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के जवाब में केंद्र ने शक्ति परीक्षण के लिए हामी भरी थी। इसके बाद कोर्ट ने 10 मई को शक्ति परीक्षण कराने का फैसला सुनाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close