Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली-NCR को साल के सबसे घने कोहरे ने जकड़ा, कई उड़ानें भी रद

नई दिल्ली। देश की राजधानी में साल के आखिरी दिन की सुबह घने कोहरे से लिपटी दिखी। रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में इस कदर घना कोहरा था कि कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो नजर आई। आलम यह रहा कि वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

घने कोहरे की वजह से विमानों का आवागमन भी प्रभावित रहा। दिल्ली से सभी उड़ानें स्टैंडबाय पर हैं। कम दृश्यता के कारण फिलहाल विमानों का परिचालन नहीं हो पा रहा। 10 विमानों के मार्ग बदले गए हैं। रेलवे के मुताबिक, तीन दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

इससे पहले कोहरा पड़ने के आसार शनिवार शाम से ही दिखने लगे थे। रविवार सुबह 6 बजे के बाद से ही कोहरा बढ़ने लगा था। सुबह 7 बजे के आसपास कोहरा इतना घना हो गया कि विजिबिलिटी 50 मीटर से शून्‍य पर आ टिकी।

सड़कों पर कोहरा इतना घना था कि थोड़ी दूर पैदल आते लोग और वाहन तक नहीं दिख रहे थे। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में घने कोहरे और पछुआ हवाओं से सर्दी और बढ़ गई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close