एआईएडीएमके भाजपा की तमिलनाडु इकाई के रूप में काम कर रही : स्टालिन
चेन्नई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| डीएमके नेता एम. के. स्टालिन ने शनिवार को तमिलनाडु की सत्ताधारी एआईएडीएमके पर राज्य में भाजपा की इकाई के रूप में काम करने का आरोप लगाया। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पूरा भारत जानता है कि एआईएडीएमके भाजपा की एक इकाई की तरह कार्य कर रही है। भले ही मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी इसका खंडन कर रहे हो। दरअसल हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में नहीं है।
द्रमुक नेता के अनुसार, हाल ही में राधाकृष्णन नगर सीट पर हुए उपचुनाव में अन्नाद्रमुक उम्मीदवार की हार के बाद, कई मंत्रियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ छिपे गठबंधन की आलोचना शुरू कर दी है।
स्टालिन ने कहा कि जब अन्नाद्रमुक ने विभिन्न जिलों में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा की गई समीक्षा पर कोई आपत्ति नहीं जताई, तो कैसे विश्वास किया जा सकता है कि सत्तारूढ़ पार्टी का भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है।
तमिलनाडु के लोग स्पष्ट रूप से जानते हैं कि इस ‘अल्पमत सरकार’ के अस्तित्व केंद्र में भाजपा और उनके अंतर्निहित गठबंधन के आशीर्वाद की वजह से है।