राष्ट्रीय

उप्र : फसल रखवाली में लगी ठंढ से किसान की मौत

बांदा, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव में आवारा मवेशियों से खेत में फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की कथित तौर पर ठंढ लगने से शनिवार को मौत हो गई। जिले के सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. किशोरीलाल ने शनिवार को बताया, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव के फूलचंद्र धोबी (44) को ठंढ लगने की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी से शुक्रवार आधी रात बाद यहां रेफर किया गया था, जिसकी शनिवार सुबह इलाज करते समय मौत हो गई।

उपजिलाधिकारी (नरैनी) डॉ. सी.एल. सोनकर का कहना है कि उपचार के दौरान किसान की मौत की सूचना मिली है, जांच के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रपट के अध्ययन के बाद ही ठंढ से मौत की पुष्टि की जा सकती है।

मृत किसान के बेटे विकास (18) ने बताया, पिछले कुछ दिनों से उसके पिता आवारा मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए रात को खेत में बनी झोपड़ी पर रुकते थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे उन्हें खाना देने खेत गया था। लेकिन वह झोपड़ी के बजाय नहर किनारे जमीन पर बेहोशी हालत में पड़े मिले थे।

विकास ने कहा कि ठंढ लगने की शिकायत पर सरकारी अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close