Main Slideराष्ट्रीय

शादी के कुछ घंटो बाद ही हुआ ऐसा हादसा की उजड़ गया सुहाग

xdvbxcvb_573188fb2c444एजेंसी/ कोटा। अभी तो वह सात फेरे लेकर दुल्हन को अपने साथ लेकर आ रहा था. हाथो की महंदी भी फीकी नहीं पड़ी. एक दूसरे के साथ जीना शुरू ही किया था की अचानक रास्ते में हो गया दर्दनाक हादसा. सुहागन बनने के कुछ घंटो बाद ही दुल्हन का सिन्दूर हमेशा हमेशा के लिए उजड़ गया. शादी की खुशिया पल भर में मातम में तब्दील हो गई.

कोटा जिले में इटावा थाना क्षेत्र के श्योपुरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में दूल्हा श्रवणकुमार बेरवा और एक अन्य बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुल्हन कविता सहित 24 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए इटावा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यह लोग पीपल्दा में आयोजित बेरवा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन से दुल्हन लेकर अपने गांव श्योपुरा लोट रहे थे.

बताया जा रहा है की ट्रैक्टर चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ. हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें इटावा अस्पताल से कोटा के लिए रेफर किया गया है. हादसे के कारण शादी की सभी खुशियां मातम में बदल गईं. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में हर ओर सन्नाटा छा गया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close