आईएसएल-4 : तीसरे साउदर्न डर्बी में आमने-सामने होंगे ब्लास्टर्स, बेंगलुरू
कोच्चि, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| मौजूदा उपविजेता केरला ब्लास्टर्स टीम शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के तीसरे साउदर्न डर्बी में लीग में पहली बार खेल रही बेंगलुरू एफसी का सामना करेगी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच दोनों टीमों के अलावा उनके प्रशंसकों के लिए भी अहम होगा। अगर तालिका पर नजर डाली जाए तो अब चौथे सीजन का हर मैच अहम हो गया है और इस कारण दोनों टीमों अपने हक में निर्णय चाहेंगी। इससे पहले बेंगलुरू-चेन्नयन एफसी तथा चेन्नयन एफसी-केरला ब्लास्टर्स के बीच दो साउदर्न डर्बी हो चुके हैं।
इस मैच की अहमियत पर जोर देते हुए केरला ब्लास्टर्स के कोच रेने मुलेस्टीन ने कहा, हमें इस मैच को खास नजरिए से देखना होगा। इसमें डर्बी का फील है। यह अच्छी बात है। मैंने प्रशंसकों को इस सम्बंध में चर्चा करते हुए सुना है और हम इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बेंगलुरू के लिए यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि इससे हासिल तीन अंकों से वह 15 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। दूसरी ओर, रेने की टीम इस सीजन का अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
बीते साल एटीके के खिलाफ फाइनल खेलने वाली केरला टीम इस सीजन में अब तक खेले गए छह मैचों में से सिर्फ एक जीत सकी है। उसके हिस्से चार ड्रॉ और एक हार है। यह टीम सात अंकों के साथ तालिका में अभी आठवें स्थान पर है।
केरला के लिए कुछ चिंता की बात रही है। खिलाड़ियों का चोटिल होना इनमें से एक है। रविवार को भी स्टार स्ट्राइकर दिमितार बेर्बातोव का खेल पाना तय नहीं है।
बेर्बातोव की फिटनेस पर चर्चा करते हुए रेने ने कहा, बेर्बातोव ने एक दिन अच्छा अभ्यास किया है लेकिन अभी भी हमें उनकी फिटनेस की जांच करना है। देखते हैं, क्या होता है।
बेंगलुरू एफसी ने लीग में शानदार शुरूआत की लेकिन धीरे-धीरे वह लय से भटक गई। अल्बर्ट रोका की टीम को दो लगातार मैचों में हार मिली। अब उसके सामने नेहरू स्टेडियम में ‘येलो आर्मी’ के खिलाफ खेलने की चुनौती है, जो कतई आसान नहीं होगी।
बेंगलुरू के सहायक कोच नौशाद मूसा ने रोका के स्थान पर मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। मूसा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और इसी कारण हाल के मैचों में उनकी टीम को हार मिली है।
मूसा ने कहा, हमने शुरुआत अच्छी की। हमने जुलाई में ही लीग की तैयारी शुरू कर दी थी। हमने एएफसी कप में हिस्सा लिया, जो हमारे लिए अच्छा रहा। दूसरी टीमें अब लय में आने लगी हैं और इसी कारण हमारे लिए हालात कठिन होते जा रहे हैं। साथ ही साथ हम घर से बाहर लगातार मैच खेल रहे हैं। प्रतिस्पर्धा लगातार कठिन होती जा रही है।
मूसा ने कहा कि केरला के खिलाफ रविवार को होने वाला मुकाबला काफी कठिन होगा। बकौल मूसा, केरला अच्छा खेल रही है और साथ ही उसके अच्छे खेल में उसके जुनूनी दर्शकों का काफी अहम रोल रहा है।