नए साल में 2 एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त एसी कोच लगेंगे
लखनऊ, 30 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे नव वर्ष पर जयपुर से लखनऊ और उदयपुर से जलपाईगुड़ी तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में एक माह के लिए एक-एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सी.पी. चौहान ने शनिवार को बताया कि यात्री की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने जयपुर-लखनऊ जंक्शन-जयपुर तथा उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच एक माह के लिए लगाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस फैसले के तहत 19715-19716 जयपुर-लखनऊ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त जयपुर से दो जनवरी से 30 जनवरी तक तथा लखनऊ से तीन जनवरी से 31 जनवरी तक लगाया जाएगा।
चौहान ने बताया कि इसी प्रकार 19601-19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच उदयपुर से छह जनवरी से 27 जनवरी तक तथा न्यू जलपाईगुड़ी से आठ जनवरी से 29 जनवरी तक लगाया जाएगा।