राष्ट्रीय

नकारात्मकता के लिए जीवन में कोई जगह नहीं : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जो लोग हमें बांटना चाहते हैं वे लोग ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नहीं देखना चाहते, ऐसे लोग हमेशा नकारात्मक बात करेंगे इसलिए नकारात्मकता के लिए जीवन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोक भवन में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के अमर उद्घोष के 101 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्मृति समारोह के दौरान ये बातें कही।

योगी ने कहा, हमारे जीवन में जरा सी भी नकारात्मकता हमें जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ने देती। यह हमारे कार्य की धार को कुंद करती है। अगर हमें सच में अपने देश को एक भारत-श्रेष्ठ भारत के रूप में आगे बढ़ाना है तो हमें अपने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार करते हुए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना होगा।

उन्होंने कहा, तिलक जी के पूरे जीवन को आप देखें। देश की आजादी के क्या मायने होने चाहिए। यह उनके उद्घोष ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ में साफ दिखाई देता है।

योगी ने कहा, हमारे देश ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर विखंडन के लिए आवाज उठाएं तो ये स्वतंत्रता नहीं हो सकती। अब उत्तर प्रदेश के साथ महाराष्ट्र के संबंध और मधुर होंगे।

राज्यपाल राम नाईक व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच सांस्कृतिक संबंधों को लेकर एमओयू आदान-प्रदान किए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close