राघवेंद्र राठौर अगस्त 2018 में डिजाइन स्कूल खोलेंगे
जयपुर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| मशहूर डिजाइनर राघवेंद्र राठौर अगस्त 2018 में यहां उभरती प्रतिभाओं के लिए एक डिजाइन स्कूल खोलेंगे। ज्वैलरी हाउस, आम्रपाली ने द गुरुकुल स्कूल ऑफ डिजाइन में निवेश किया है।
आम्रपाली के सह-संस्थापक राजीव अरोड़ा ने कहा, यह रोमांचक प्रयासों का समर्थन करने की दिशा में आम्रपाली का एक स्वाभाविक कदम है। यह कदम अच्छी डिजाइन के विचार को फिर से परिभाषित करेगा और ऐसी अच्छी प्रतिभाएं पैदा करेगा, जिनके भीतर विश्व डिजाइन को, विशेष रूप से आभूषण की दुनिया को प्रभावित करने की क्षमता होगी।
राठौड़ एक ऐसा मंच बनाना चाहते थे, जहां डिजाइन की समझ रखने वाले लोग अपना वैचारिक योगदान दे सकें और आने वाले विद्यार्थियों के लिए अधिक टिकाऊं ज्ञान की शक्ति का प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा, स्थानीय और वैश्विक संसाधनों के उपयोग के जरिए अध्ययनरत विद्यार्थी एक उद्यमिता की भावना के साथ और डिजाइन की अच्छी समझ के साथ किस तरह परिदृश्य बदल सकते हैं, हमें इसके लिए एक क्रांति की आवश्यकता है।