खेल
शीतकालीन ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेगा रूस
मास्को, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूसी ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष एलेक्सजेंडर झुकोव ने कहा है कि उनके देश के एथलीट दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले 2018 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। झुकोव ने तास समाचार एजेंसी के साथ साक्षात्कार में यह बात कही। झुकोव ने कहा, रूसी एथलीट शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में ओलम्पिक झंडे के नीचे हिस्सा लेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) द्वारा निलम्बित किए जाने के बाद रूसी एथलीट तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर शीतकालीन ओलम्पिक में हिस्सा लेंगे। आईओसी ने रूसी खिलाड़ियों के बीच डोपिंग को बढ़ावा देने के कारण रूसी ओलम्पिक समिति को बर्खास्त कर दिया है।
23वें शीतकालीन ओलम्पिक खेल 9 से 25 फरवरी तक प्योंगचांग में आयोजित होने हैं।