Main Slideप्रदेश

जन्मदिन बन गया मौत का दिन, बाथरूम में जिंदा जल गईं 11 लड़कियां

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक पब में शुक्रवार तड़के लगी भयंकर आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में एक ऐसी युवती भी शामिल है, जो वहां अपना जन्मदिन मना रही थी। अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन 14 लोगों ने इस हादसे में जान गंवाई है उनमें 11 लड़कियां थीं। आग लगने के बाद ये सभी अपनी जान बचाने के लिए बाथरूम में छिप गईं थी। वहां उन्होंने आग से बचने के लिए नलों और शावर का पानी खोल दिया लेकिन तेज आग के कारण धुंआ पूरे बाथरूम में भरता चला गया। इसके बाद एक-एक करके 11 लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई।

जब बचाव दल मौके पर पहुंचा तो बाथरूम का दरवाजा बंद था। जब दरवाजा तोड़ा गया तो बाथरूम से खुशबू समेत करीब 11 लड़कियों की लाश निकली। मृतकों में खुशबू के अलावा याशा अलाप ठक्कर (22) (अहमदाबाद से), दादर पूर्व की प्रमिला लक्ष्मीचंद केनिया (70), केंप्स कार्नर की पारुल राकेश लकड़वाला (49), घाटकोपर पूर्व की तेजल भवेन गांधी (36) शामिल हैं।

घाटकोपर पूर्व की कविता पीयूष धरानी (36), विले पारले (पश्चिम) की प्राची महेंद्र खेतानी-सेठ (30), वरली की प्रीति राजेश राजगढ़िया (49), महालक्ष्मी की शेफाली प्रणव दोसी (45), खेतवाड़ी की किंजल जयेश मेहता-शाह (28) व मालाबार हिल की मनीषा निमेश शाह (47) ने भी इस हादसे में अपनी जान गंवाई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close