हरियाणा में दो अफसर रिश्वत लेते पकड़े गए
गुरुग्राम, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा के फरीदाबाद में तैनात एक पुलिस अफसर और गुरुग्राम स्थित एक जेल के सहायक अधीक्षक को राज्य के विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। विजिलेंस के एक अफसर ने इन दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया, भोंडसी जेल के सहायक अधीक्षक कृपा राम को एक कैदी की पत्नी से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
कृपा राम ने हत्या के एक आरोपी को भोंडसी जेल से स्थानांतरित नहीं करने के बदले में नकदी की मांग की थी।
अधिकारी ने कहा, गिरफ्तार अधिकारी ने कैदी की पत्नी से कहा था कि पैसा नहीं देने पर उसके पति को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
अधिकारी ने दूसरी घटना के संदर्भ में कहा, फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को एक व्यक्ति से पचास हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया। उसने यह धन दो पक्षों के बीच के 2016 के एक मामले को निपटाने के एवज में मांगा था।