राष्ट्रीय

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसम्बर की रात बाहर निकलना रहेगा बंद

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| यात्री 31 दिसम्बर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नहीं निकल सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मेट्रो ने एक बयान में कहा, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सलाह के मुताबिक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नए साल के मौके पर रात नौ बजे के बाद से यात्रियों को निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एक बयान में कहा गया, इससे अधिकारियों को नए साल के उत्सव के मौके पर नई दिल्ली जिला क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

लेकिन, इस दौरान कनाट प्लेस से जाने वाले लोगों के लिए एफ और बी ब्लॉक स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के दरवाजों से प्रवेश खुला रहेगा।

इस दौरान मेट्रो की ब्लू लाइन (नोएडा सिटी सेंटर-द्वारका सेक्टर 21) और येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) की इंटरचेंज सुविधा भी पहले की ही तरह बनी रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close