ट्रंप का चिकित्सा परीक्षण 12 जनवरी को
वाशिंगटन, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 12 जनवरी, 2018 को पारंपरिक चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस ने तारीख की पुष्टि कर दी है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति के चिकित्सक जांच पूरी हो जाने के बाद उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी साझा करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने इससे पहले घोषणा की थी कि ट्रंप का स्वास्थ्य परीक्षण सैन्य चिकित्सा केंद्र वाल्टर रीड के एक चिकित्सक करेंगे।
राष्ट्रपति के पूर्ववर्ती भी सामान्य रूप से सैन्य चिकित्सक के साथ सालाना शारीरिक जांच करवाते रहे हैं और जांच के बाद पारंपरिक तौर पर चिकित्सक राष्ट्रपति के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का सार्वजनिक खुलासा करते हैं।
ट्रंप (71) सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य संबंधी सवालों का सामना करना पड़ा है।