राष्ट्रीय

बिहार में कोहरे के कारण सड़क हादसों में 4 की मौत

पटना, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार में शुक्रवार को कोहरे के कारण राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में महथू गांव के पास शुक्रवार को सुबह तीन वाहनों की आपसी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसर, अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से टैंपो पर सवार होकर कई यात्री दाऊदनगर जा रहे थे। महथू गांव के पास सामान लाद कर जा रहे कंटेनर से टैंपो की भिड़ंत हो गई और इसी बीच एक ट्रक भी उन दोनों वाहनों से टकरा गया। इस घटना में एक महिला सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं, सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक और एक चार पहिया वाहन की टक्कर में सड़क पर साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के वेला गांव निवासी श्रीराम के रूप में हुई है।

इस बीच गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक यात्री बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को निजी क्लीनिक में इलाज के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात से कोहरा छाया हुआ है जिस कारण वाहन चालाकों को वाहन चलाने में परेशानी आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close