भ्रष्टाचार मामले में पेरू के राष्ट्रपति, विपक्षी नेता से पूछताछ
लीमा, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे अभियोजन पक्ष ने पेरू के राष्ट्रपति पेद्रो पाब्लो कुजिंस्की और उनकी मुख्य प्रतिद्वंदी केइको फुजीमोरी से पूछताछ की है। यह मामला 2017 में पेरू के राजनीतिक गलियारे में छाया रहा। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, पेद्रो से जहां अभियोजकों ने राष्ट्रपति आवास में पूछताछ की, वहीं केइको फुजीमोरी से गुरुवार को अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में पूछताछ हुई। केइको फुजीमोरी पूर्व राष्ट्रपति अल्बटरे फुजीमोरी की बेटी हैं। अल्बटरे फुजीमोरी का कार्यकाल बेहद विवादित रहा था।
दोनों के मामले के तार सीधे नहीं जुड़े हुए हैं, लेकिन दोनों का ब्राजीलयाई निर्माण कंपनी ओडब्रेख्त की गतिविधियों से लेना-देना है, जिसने कई देशों में सरकारी अनुबंध हासिल करने के लिए 78.8 करोड़ डॉलर का भुगतान करने की बात स्वीकार की है।
कुजिंस्की ने अपने अटॉर्नी के साथ अपने वित्तीय परामर्श व्यवसाय को ओडब्रेख्त से हुए भुगतान मामले में चार घंटे तक सवालों के जवाब दिए।
वेस्टफील्ड कैपिटल लिमिटेड कंपनी को ओडब्रेख्त से 2004 से 2007 के बीच 7,82,000 डॉलर मिले थे। इस अवधि को दौरान कुजिंस्की आर्थिक मामलों के मंत्री थे और राष्ट्रपति एलेजांद्रो तोलेदो के प्रशासन में 2001-2006 में प्रधानमंत्री थे।
जब इन भुगतानों को लेकर सार्वजनिक रूप से चर्चा होने लगी तो केइको फुजीमोरी की पार्टी, जो कांग्रेस में बहुमत में है, ने ओडब्रेख्त के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से कुजिंस्की के इनकार को झूठ बताते हुए उन पर महाभियोग चलाए जाने की मांग की।
महाभियोग प्रस्ताव पर वोट से पहले पिछले गुरुवार को कांग्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने सांसदों से कहा था कि तोलेदो के साथ उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने उस समय के व्यवसायिक साझीदार जेरार्दो सेपुल्वेदा को वेस्टफील्ड का प्रबंधन सौंप दिया था, जिन्होंने बाद में ओडब्रेख्त के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। उनका वेस्टफील्ड से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने अपने और वेस्टफील्ड कंपनी के बीच एक ‘चीन की दीवार’ खड़ी कर दी थी।
कुजिंस्की पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। केइको फुजीमोरी के भाई केंजी फुजीमोरी समेत उनकी पार्टी पापुलर फोर्स के नौ अन्य असंतुष्ट सदस्यों ने राष्ट्रपति के पक्ष में मत दिया था।
अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में केइको फुजीमोरी से एक दशक के भीतर अवैध प्रचार अभियान के लिए ओडब्रेख्त से धन लेने के मामले में पांच घंटे तक पूछताछ हुई।