भारत ने काबुल आतंकी हमले की निंदा की
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत ने शुक्रवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। काबुल आतंकी हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत 28 दिसम्बर को काबुल में मीडिया न्यूज एजेंसी व सांस्कृतिक केंद्र पर हुए कायराना आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें 40 से ज्यादा निर्दोष लोगों की जान चली गई और बहुत से लोग घायल हो गए।
इसमें कहा गया, इस कायरता भरे हमले के पीड़ितों के परिवार के साथ हमारी गहरी संवदेनाएं हैं और हम घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
काबुल में गुरुवार को शिया अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई व 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस सांस्कृतिक केंद्र में एक मदरसा, एक मस्जिद व एक अफगान न्यूज एजेंसी का कार्यालय था। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि भारत इस मुश्किल की घड़ी में सरकार व अफगानिस्तान के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।
बयान में कहा गया है, भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में अपनी हर संभव मदद देने व अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता व सुरक्षा लाने के लिए प्रतिबद्ध है।