फैमली संग बाघों का दीदार करने कॉर्बेट पार्क पहुंचीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर
रामनगर (उत्तराखंड)। कॉर्बेट पार्क में वीआइपी लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी बाघों का दीदार करने कार्बेट नेशनल पार्क पहुंच गईं हैं। वह अपने पिता मित्र वासु, मां नीलम व भाई दलमित्र के साथ एक रिसोर्ट में ठहरीं थीं। उनका कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। उन्होंने कार्बेट पार्क की तस्वीरें ट्वीटर पर डाली हैं।
बता दें कि मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन के अलावा विश्व सुंदरी बनने के बाद पहली बार मानुषी छिल्लर भी कार्बेट पार्क में घूमने के लिए पहुंची। वह कॉर्बेट पार्क में दुर्गादेवी घूमने के लिए पहुंची थीं। जानकारी के अनुसार परिवार के साथ बुधवार को कॉर्बेट पार्क के ढेला में जिप्सी से भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुंदरता की तारीफ की। हालांकि उन्हें बाघ के दर्शन कार्बेट पार्क में नहीं हो पाए। बुधवार को कॉर्बेट में डे-विजिट पर पहुंची विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवों को काफी नजदीक से देखा।
वहां की प्राकृतिक सुन्दरता से मानुषी काफी प्रभावित नजर आईं। उन्होंने कॉर्बेट पार्क की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कॉर्बेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया मानुषी यहां अपने परिवार के साथ ढिकुली के एक रिसॉर्ट में रुकी थीं। कार्बेट पार्क घूमने के बाद मानुषी गुरुवार सुबह अपने परिवार के साथ हरियाणा रवाना हो गईं। बता दें कि भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का प्रतिष्ठित ताज अपने नाम किया है।
उनसे पहले ये खिताब 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था। उन्होंने सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया था।