बिहार : नक्सलियों ने जेसीबी व 6 ट्रैक्टरों को आग के हवाले किया
औरंगाबाद (बिहार), 28 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम सशस्त्र नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के एक जेसीबी और छह ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, तिलैया-नवाडीह गांव के मध्य सहजपुर सहियार गांव के पास सड़क निर्माण का कार्य और एक तालाब सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान शाम को 20 से 25 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने वहां काम में लगे छह ट्रैक्टरों और एक जेसीबी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान कुछ मजदूरों और कर्मचारियों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है।
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक डॉ़ सत्यप्रकाश ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मदनपुर थाना पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।
उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा, परंतु लेवी (जबरदस्ती पैसा वसूली) को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है।