फीफा विश्व कप-2018 में मुतको का स्थान लेंगे सोरोकिन
मास्को, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस में अगले साल खेले जाने वाले फीफा विश्व कप की आयोजन समिति में एलेक्सेई सोरोकिन, विताली मुतको का स्थान लेंगे।
मुतको इस समिति के अध्यक्ष थे। अब यह पद मुख्य कार्यकारी सोरोकिन के सुपुर्द किया गया है।
द गर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुतको ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए सोरोकिन को यह जिम्मेदारी मिली है।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, इससे पहले बुधवार को फीफा ने मुतको का शुक्रिया अदा किया। मुतको रुस फुटबाल संघ (आरएफयू) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
बयान में कहा गया है, फीफा मुतको के फैसले को समझता है, जो रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप के हित में लिया गया है। फीफा मुतको को इस जिम्मेदारी को संभालने और उन्होंने विश्व कप के लिए जो काम किया है उसके लिए शुक्रिया कहता है।
मुतको रूस के उप-प्रधानमंत्री भी हैं, जो खेल, पर्यटन और युवा मामले के मंत्रालय देखते हैं।