राष्ट्रीय

छग : 3 लाख के हाथी दांत सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 28 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पुलिस ने हाथी दांत समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये आंकी जा रही है। एएसपी पंकज चंद्रा ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

चंद्रा ने कहा कि गिरफ्तार दोनों तस्कर दांत को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपियों से जब्त किए गए हाथी दांत की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 लाख रुपये के आसपास है। पूछताछ में तीसरे एक अन्य आरोपी का भी नाम बताया जा रहा है। जांच के बाद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

एएसपी ने कहा कि 26 दिसंबर को मुखबिरों से सूचना मिली कि एक युवक अपने पास हाथी दांत रखे हुआ है और उसे बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही चांपा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर थाना बाराद्वार के पलाड़ीकला निवासी रामअवतार साहू को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया।

रामअवतार ने पूछताछ में कहा कि परसापाली निवासी मोहन पटेल के पास से हाथी दांत लेकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने मोहन पटेल के घर में भी दबिश देकर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मोहन पटेल के घर से भी एक हाथी दांत बरामद किया और आरोपी मोहन पटेल को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि जब्त किए गए हाथी दांत की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये के करीब है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

परसापाली निवासी आरोपी मोहन पटेल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने दो साल पहले सारागांव क्षेत्र के एक व्यक्ति से हाथी दांत लिया था। पुलिस उस तीसरे आरोपी की पतासाजी में जुट गई है। पुलिस पूरी जांच-पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

एएसपी ने कहा कि आरोपियों से जब्त किए गए हाथी दांत का भौतिक सत्यापन क्षेत्रीय वन अधिकारी के माध्यम से कराया गया। एक हाथी दांत की लंबाई साढ़े 8 इंच है। वहीं दूसरे हाथी दांत की लंबाई 16 इंच बताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close